बोरवेल में गिरे बच्चे को आर्मी ने बाहर निकाला
लखनऊ। बोरवेल में गिरे 6 साल के शिवा को आर्मी के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया है। इसके लिए जवानों ने करीब 4 घंटे रेस्क्यू चलाया। बच्चा सुबह 6 बजे बोरवेल में गिरा था और 10 घंटे से ज्यादा वक्त बोरवेल के अंदर रहा। बच्चे को निकालने के लिए बोरवेल के बगल में खुदाई की गई, फिर उसे जाल के सहारे निकाला गया।
आगरा में सोमवार सुबह घर के सामने खेल रहा 6 साल का बच्चा 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। साथ खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी परिवार को दी। बच्चे को बचाने के लिए पहले पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। ऑक्सीजन और खाने-पीने की चीजें रस्सी से बांधकर बोरवेल के अंदर पहुंचाईं। आर्मी रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। इसके अलावा, गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी।आर्मी के जवानों ने बोरवेल में ऑक्सीजन, कैमरा और वाइस माइक डाला है। बच्चे से बात करने की भी कोशिश की जा रही है।आर्मी के मुताबिक बच्चा 90 से 95 फीट नीचे फंसा था।जिलाधिकारी प्रभु नारायण ने बताया कि एनडीआरफ से मदद मांगी। लेकिन टीम को गाजियाबाद से आने में समय लगा। इसलिए आगरा में मौजूद आर्मी पैरा ब्रिगेड से मदद ली गई। दो एंबुलेंस और दो जेसीबी वहां रहीं। डॉक्टर्स की टीम मौके पर है। एक मजिस्ट्रेट को वहां भेजा गया है।परिजनों ने डोरी में छोटा पत्थर बांधकर गड्ढे में डाला और शिवा से बात करने का प्रयास किया। शिवा ने डोरी खींची तो लोगों को आशा बंधी कि वह जीवित है। इसके बाद उसे बचाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शिवा के बाहर निकाले जाने के बाद परिजनों की जान में जान आई।
कोई टिप्पणी नहीं