गोरखपुर में एक लाख के इनामी शॉर्प शूटर को एसटीएफ ने मार गिराया
लखनऊ। गोरखपुर में रविवार को एसटीएफ ने शॉर्प शूटर परवेज अहमद को एनकाउंटर में मार गिराया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। परवेज अंबेडकरनगर जिले के अंडरवर्ल्ड डॉन खान मुबारक का राइट हैंड और नकली करेंसी का यूपी में सबसे बड़ा तस्कर था।यूपी एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने पीपीगंज के सरहरी रोड़ पर घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस पर परवेज और उसके साथ बाइक पर सवार दूसरे साथी ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में परवेज को 4 गोलियां लगी और वह मौके पर ढ़ेर हो गया। उसका साथी फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस पीछा कर रही है।अंडरवर्ल्ड डॉन खान मुबारक के इशारे पर गोलियां बरसाने वाला परवेज अक्टूबर 2018 में अंबेडरनगर जिले के बसपा नेता जुगाराम मेंहदी की हत्या करके फरार हुआ था। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।रविवार को परवेज के गोरखपुर की तरफ जाने की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने शाम करीब 4 बजे पीपीगंज थानाक्षेत्र के सरहरी रोड पर उसे घेर लिया। परवेज बाइक से था और बाइक उसका साथी चला रहा था। परवेज अंबेडकरनगर के मखदूमनगर का रहने वाला था।एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही और निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि परवेज मखदूमनगर में कई हत्याओं के मामले में मोस्ट वांटेड था।
कोई टिप्पणी नहीं