ब्रेकिंग न्यूज

कार छोड़कर बैलगाड़ी पर सवार हो गई बदायूं की डीएम


लखनऊ। बदायूं  की जिलाधिकारी  दीपा रंजन गुरुवार को जिले के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियों को कम करने और राहत कार्यों को देखने बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंच गईं।वहां उन्होंने भोजन से लेकर उपचार तक की व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी  ने सहसवान क्षेत्र के गांव धापड़, परशुराम नगला, खागी नगला और भरौलिया का निरीक्षण बैलगाड़ी पर बैठकर किया। उनके साथ अन्य अफसर भी बैलगाड़ी पर बैठे नजर आए।.बदायूं में गंगा नदी में पानी तो कम हो गया है, लेकिन ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने नाव और  बैलगाड़ी से बाढ़ पीड़ित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं देखीं और उनका निदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए विद्यालय में राहत शिविर बनवा दिया हैभोजन से लेकर उपचार तक की व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए।

 ADM(F&R) नरेंद्र बहादुर सिंह एवं SDM सहसवान ज्योति शर्मा, बाढ़ अभियंता उमेश चंद्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं