ब्रेकिंग न्यूज

जीआरपी और आरपीएफ ने फर्जी टीटीई गैंग का खुलासा किया


लखनऊकानपुर सेंट्रल स्टेशन में गुरुवार को जीआरपी और आरपीएफ ने फर्जी टीटीई गैंग का खुलासा किया है। शातिर ने पहले तो 15 युवकों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तैनात कर दिया। बगैर टिकट आने-जाने वाले यात्रियों से वसूली करा रहा था। जीआरपी ने सरगना समेत 15 फर्जी टीटीई को दबोच लिया है। इन सभी के पास से फर्जी आईकार्ड और नियुक्ति पत्र मिले हैं।सीओ जीआरपी कमरुल हसन खान ने बताया कि गुरुवार को टिकट चेकिंग स्टाफ सुनील पासवान और जीआरपी के साथ सिटी साइड बने एस्केलेटर के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान टीटीई की ड्रेस में रेलवे का आईकार्ड गले में डाले एक संदिग्ध युवक को चेकिंग करते पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पनकी रतनपुर निवासी दिनेश कुमार बताया। जांच के दौरान वह फर्जी टीटीई निकला। इसके बाद जीआरपी इंस्पेक्टर और सीओ ने जांच शुरू की तब पता चला कि सिर्फ दिनेश ही नहीं स्टेशन पर अन्य 15 टीटीई उसी की तरह फर्जी नियुक्ति पत्र और आईकार्ड लेकर चेकिंग करने के साथ ही बगैर टिकट यात्रियों से वसूली भी कर रहे हैं। जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने पूरे स्टेशन की नाकेबंदी करके चेकिंग की तो 15 और फर्जी टीटीई मिले। दिनेश फर्जी टीटीई गैंग का सरगना था। इसके चलते जीआरपी थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया गया। अन्य के भूमिका की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं