ब्रेकिंग न्यूज

मेनका गांधी का बड़ा बयान: कराएं वैक्सीनेशन, ये बीमारी की न कोई जाति है़ न कोई क्लास


सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद मेनका गांधी चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुंची हैं। शुक्रवार को दौरे के दूसरे दिन उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा किया। यहां मीडिया से रूबरू हुई मेनका ने लंबे समय तक खिंचे प्लस पोलियो अभियान का हवाला देते हुए कहा कि, पोलियो के समय में माइनॉरिटी के जो गांव हैं उन्होंने वैक्सीन लेने से मना किया था, इसलिए जो चार साल में हो सकता था वो खिंचता गया। यही हाल कोरोना वैक्सीन को लेकर है़। उन्होंने आगे कहा कि सबको समझना चाहिए, ये बीमारी की न कोई जाति है़ न कोई क्लास। ये सबको हो जाएगी जिसने भी वैक्सीनेशन में देर कर दी।उन्होंने ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस को लेकर कहा कि फिलहाल ये यहां है़ नही। ये बहुत खतरनाक चीज है़ इसके बारे में मैंने तीन साल पहले लिखा भी था कि ये हिंदुस्तान आएगा। और अब तो आ गया। मेरी राय है़ कि जिस कमरे में गलती से आ जाए तो उस कमरे को  टार्च करने की जरूरत है़।

बता दें कि मेनका गांधी ने कोरोना की तीसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ जिला अस्पताल में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मेनका गांधी ने जिला अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट और बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया। मेनका गांधी ने अस्पताल के डॉक्टरों और सीएमओ से ब्लैक फंगस और वाइट फंगस की बीमारी पर भी चर्चा की। कोविड के दौरान जिला अस्पताल में ड्यूटी न करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सीएमओ को निर्देश दिया। मेनका गांधी ने बताया की जिला अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी है। बच्चो के लिए विशेष रूप से एक हाईटेक वार्ड बना दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं