ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में नई गाइडलाइन जारी


लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण काबू में आ रहा है। वर्तमान में प्रदेश में महज 4,957 एक्टिव केस हैं। ऐसे में शासन ने 21 जून यानी कल से नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की और ढील दी है। अब बाजार सुबह 7 बजे से  रात 9 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 100 फीसदी कर्मचारी आ सकेंगे। हालांकि, शासन ने प्राइवेट दफ्तर मालिकों को ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्रॉम होम के कल्चर को बढ़ाने पर जोर दिया है।सोमवार से शुक्रवार तक सभी सरकारी कार्यालय 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शनिवार को मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह आदेश जारी किया है। शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था रहेगी।जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हो जाएंगे, वहां पहले की तरह कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। जिला स्तर पर जिलाधिकारी इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर पर नए कोरोना मामलों के संदर्भ में लगातार समीक्षा करते रहेंगे। पुलिस को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए लगातार भ्रमण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।रेलवे और बस अड्डों पर आने वाले यात्रियों के बीच लगातार एंटीजन टेस्ट करवाए जाएंगे। जिनमें लक्षण पाए जाएंगे उन्हें तत्काल अस्पताल रेफर किया जाएगा। इस दौरान वहां थर्मामीटर और अन्य जरूरी सामान रखना अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं