ब्रेकिंग न्यूज

पंजाब के भट्टा मालिक नें सुलतानपुर के मजदूरों को बनाया बंधक

लखनऊदेश को आजाद हुए सात दशक से अधिक समय बीत चुका है़ लेकिन यहां गरीबों को बंधक बनाकर काम लेने की परंपरा खत्म होने का नाम नही ले रही। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है़। दर्जन भर से अधिक मजदूरों को पंजाब के एक ईंट भट्टे पर काम करने के लिए जिले के ही एक ठेकेदार ने ठेका ले लिया, इसके बदले ठेकेदार ने भट्टा मालिक से 2 लाख रुपए एडवांस लिया। फिर मजदूरों को वहां      पहुंचाकर वो फरार हो गया। अब भट्टा मालिक मजदूरों को बंधक बनाकर काम ले रहा है़।दरअस्ल यहांजयसिंहपुर कोतवाली के बिरईपुर गांव के मजदूरों का हाल कुछ ऐसा ही है़। बताया जा रहा है़ कि लगभग कुड़वार थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार निवासी ठेकेदार विजय यादव अक्टूबर 2020 में जिले के जयसिंहपुर, मोतिगरपुर व अयोध्या जिले से लगभग सत्तरह से अधिक मजदूरों को पंजाब प्रांत के जिला पठानकोट के घोघरे चौराहा मीरपुर में SM ईंट भट्टे पर काम कराने के लिए ले गया था। उसने मजदूरों को बताया था कि तुम सबको एक हजार ईंट बनाने के एवज में 925 रुपये मिलेंगे। विजय मजदूरों को वहां काम पर रखवाने के बाद चला आया और एक सप्ताह बाद से मजदूरों को भट्टा मालिक प्रताड़ित करने लगा। मजदूरों को उनकी मजदूरी तो दूर पेट भर खाना भी नसीब नही हुआ। बस जबरन काम कराया जाने लगा। मजदूरी मांगने पर भट्टा मालिक ने कहा कि तुम लोगो के ठेकेदार को दो लाख रुपये मजदूरी की रकम दी जा चुकी है। इसके बाद जैसे-तैसे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरईपुर निवासी रामनाथ, मनसा पत्नी पिंटू समेत आठ मजदूर भट्ठे से किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंचे। पीड़ित रामनाथ बताते हैं कि उसके तीन लड़के पंजाब से आ नहीं पा रहे हैं। मालिक उन्हें बंदी बनाकर रखा है। एक अन्य मजदूर ने बताया कि वहां न मालिक खाने को दे रहा था न मजदूरी दे रहा था। मजबूर होकर बाजार के बहाने कर भागकर घर लौटे हैं। एक महिला मजदूर ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोगों पर इल्जाम रख दिया कि हम लोग पैसे लिए हैं। न हम लोगों को खर्चा देता था न ईंधन। हमारे बच्चे और हम भूखे मर रहे थे। दिन भर खटाता और शाम को सोने की जगह तक नहीं देता। हम लोग मांगते खाते आ गए हैं, अभी वहां बारह लोग पड़े हैं। मजदूरों ने अब पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र से मिलकर अपनी आप बीती बताई। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है़। वहीं मजदूरों ने अपनी आप बीती जिले की सांसद मेनका संजय गांधी को भी दूरभाष पर बताई। मजदूरों की आपबीती सुनकर सांसद मेनका गांधी ने तत्काल मामले में संबंधित लोगों से दूरभाष पर बातकर पंजाब प्रांत में जबरन काम पर रखे गए जिले के अन्य मजदूरों को शीघ्र मुक्त कराने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं