ब्रेकिंग न्यूज

लड़की की शादी में मारपीट, खाना खाने को लेकर बारातियों से भिड़े घराती


लखनऊ। अमेठी में शादी में खाने को लेकर विवाद हो गया। घरातियों में कुछ अराजकतत्वों ने बरातियों से मारपीट किया और बरातियों की गाड़ी व सामान भी तोड़ डाले। आरोप तो ये भी है कि लड़की के लिए रखे जेवरात भी आरोपित उठा ले गए। बताया जा रहा है कि इस उपद्रव के दौरान लड़की का निकाह पूरा नही हो सका। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना फुरसतगंज थाना क्षेत्र के सैमसी गांव की है। बीती रात यहां गांव निवासी मोहम्मद युनूस की पुत्री रुखसार की शादी थी, हुसैनगंज हरचंदपुर रायबरेली से उसकी बारात आई हुई थी। निकाह की रस्म चल रही थी, मौलवी ने लड़की का निकाह पढ़ा लिया था और वो लड़के का निकाह पढ़ाने जा रहे थे कि गांव के मोहम्मद शमीम, मोहम्मद नसीम, लालबाबू करीब 10-12 लोगों के साथ आए और बारातियों से खाना खाने को लेकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। लड़की पिता मोहम्मद युनूस का आरोप है कि इन आरोपियों ने बरातियों की गाड़ियां तोड़ डाली और रखे हुए सामान को भी तोड़फोड़ करके तहस नहस किया। इस पर युनूस ने तत्काल डायल 112 को सूचना दिया पुलिस को आता देख आरोपित मौके से भाग निकले। बारातियों में से कुछ को चोट आई है जिनका इलाज रायबरेली के अस्पताल में चल रहा है। वहीं लड़की की मां फात्मा ने बताया कि आरोपित घर में घुस आए और लड़की का कई एक जेवरात उठा ले गए। हम उनके पैर पकड़ रहे थे लेकिन वो एक नही सुने। अब हम घर बेचकर चले जाएंगे। फुरसतगंज के प्रभारी निरिक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि मुस्लिम परिवार में बारात आई थी, वहां खाना खाने को लेकर घराती और बाराती में मारापीट हो गई। घराती कह रहे थे पहले हमको दो और बाराती कह रहे थे हमको दो। उसी में लड़को-लड़को में गाली-गलौज और मारापीट हुई। रात भर फोर्स रही और पुलिस ने खड़े होकर निकाह कराया। मौलवी ने बताया कि निकाह कर दिया है। हमने परिवार को सिक्योरिटी दिया। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं