ब्रेकिंग न्यूज

युवती का शव बरामद, बंधे मिले दोनों हाथ


लखनऊ। कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव बरामद हुआ। युवती के दोनों हाथ दुपट्‌टे से बंधे मिले। शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिलने से गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। शव के पास बीयर के केन और गिलास पड़े मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, युवती की उम्र 23 साल के आसपास है। एक से ज्यादा लोगों ने मिलकर युवती की हत्या की है। क्योंकि उसका हाथ बांधना और फिर हत्या करना किसी अकेले के बस का नहीं है। देर रात तक पुलिस युवती के शिनाख्त का प्रयास करती रही, लेकिन नहीं हो सकी।मौके पर जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद ने बताया कि जहां पर शव मिला है, वहां तक कार ले जाना मुश्किल है। बाइक से शव लाया नहीं जा सकता है। आशंका है कि युवती की हत्या खेत में ही की गई है। किसी ने युवती को आते-जाते और अन्य किसी को देखा भी नहीं। युवती ने लाल रंग की कुर्ती व नीले रंग की जींस पहनी हुई है। पैरों में सफेद छींटदार जूती पहने हुए थी। शव के पास एक खाली पॉलीथीन, एक बीयर और पानी की खाली बोतल भी पड़ी मिली है। पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद ने कहा कि शिनाख्त होने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा हो पाएगा। युवती के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं