ब्रेकिंग न्यूज

लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद अचानक बढ़ीं वारदातें


लखनऊ। कोरोना केस कम होने के बाद जैसे ही लॉकडाउन की पाबंदियां हटीं, अपराध भी अनलॉक हो गया है। बीते 9 जून से उत्तर प्रदेश में रोजाना हत्या और लूट की औसतन 10 घटनाएं रोज हो रही हैं।  ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद भी इस बात को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा, प्रदेश की जनसंख्या के अनुपात में फोर्स की कमी है। फिर भी हर तरह से पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास करती है। अनलॉक के बाद घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन उनका खुलासा भी तत्काल किया जा रहा है।लॉकडाउन में सरकार की सख्ती और कार्रवाई के डर से पुलिस 24 घंटे अलर्ट मोड पर थी। हर सड़क और चौराहों पर पुलिस का सख्त पहरा होने की वजह से अपराधियों को वारदात के बाद बचकर निकलने का रास्ता नहीं दिख रहा था। इसकी वजह से वह वारदात में खौफ खा रहे थे। लेकिन लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के साथ ही सरकार की निगाह भी पुलिस की कार्यशैली से भटक गई। नतीजन वह बेखौफ होकर थानों में आराम फरमाने लगी और अपराधी अपने मकसद को अंजाम देने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं