सीएचसी पर रैन बसेरा का शिलान्यास किया रामचंद्र मिश्रा ने
सुलतानपुर।काशी प्रांत क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र ने गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पर रैन बसेरा का शिलान्यास किया।योगी सरकार ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत सांसदों, विधायकों सहित भाजपा के नेताओं को एक एक स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लेकर व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्देशित किया है।
इसी कड़ी में भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार को गोद लेते हुए रैन बसेरा की महत्त्वपूर्ण समस्या का शिलान्यास किया।श्री मिश्रा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर सुलभ शौचालय,इंटरलाकिंग , डाक्टरों की कमी आदि समस्याओं को जल्द दूर कराया जायेगा। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अनवर खान, डाक्टर सुनील तिवारी,आलोक तिवारी,एडीओ पंचायत सतीश श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव,रमेश तिवारी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं