ब्रेकिंग न्यूज

सब इंस्पेक्टर ने नहर में डूब रहे युवक की बचाई जान


लखनऊ। अलीगढ़ पुलिस का सराहनीय कदम। सब इंस्पेक्टर ने नहर में डूब रहे युवक की बचाई जान। बहती हुई नहर में कूदकर बीचो-बीच से युवक को खींचकर लाए किनारे। आशीष कुमार को उनकी बहादुरी के लिए  एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रशस्ति पत्र एवं 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है।

दरअसल, रविवार को सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार थाना दादों, अलीगढ़  की ड्यूटी गंगनहर साँकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी। इसी बीच पन्नालाल पुत्र तेज सिंह यादव निवासी ग्राम हारुनपुर खुर्द थाना दादों, अलीगढ़, नहर की पटरी पर खड़ा था।जोकि अचानक रविवार दोपहर करीब 2 बजे गंगनहर में गिर गया। पब्लिक चिल्लाने लगी तो वहां ड्यूटी पर नियुक्त सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने उसे बचाने के लिए बिना देरी किए गंगनहर में कूद गए। डूबने वाले को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया और सकुशल घर पहुँचाया गया है।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्विटर पर ट्वीट किया । जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष-बचपन में तैराकी सीखी,उसके बाद  कही सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है यह दुनिया को दिखा दिया.सब इंस्पेक्टर आशीष को प्रशस्ति पत्र एवं ₹25000 प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाती है

कोई टिप्पणी नहीं