ब्रेकिंग न्यूज

उपनिर्वाचन मतगणना कल प्रातः 8 बजे से ब्लाकों पर होगी प्रारम्भ


सुलतानपुर।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2021 में लगे मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण पूर्वाह्न 11.00 बजे से 1.00 बजे तक पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को मतगणना की बारीकियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से हम सभी को मतगणना का कार्य सम्पन्न कराना है। मतगणना 14 जून, 2021 को प्रातः 8 बजे से ब्लाकों पर प्रारम्भ होगी, जिसकी सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी।     प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी व स्टेट मास्टर ट्रेनर डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने बताया कि मतगणना हेतु  20 पार्टी, जिसमें कुल 100 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि एक पार्टी में 5 मतगणना कार्मिक (1 गणना पर्यवेक्षक, 3 गणना सहायक व 1 अतिरिक्त गणना सहायक) है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को मतपेटी के सील को खोलना (एजेंट को दिखा कर), मतपत्रों को मेज पर निकालना, पदवार/वार्डवार 50-50 की गड्डी बनाना, तत्पश्चात इसे प्रत्याशीवार अलग करते हुए 50-50 की गड्डी बनाकर इसकी गिनती करना व गणना पर्ची प्रपत्र 43 भरना आदि पर विस्तार से जानकारी दी गयी।  उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शांति पूर्ण ढंग से हम सभी को मतगणना का कार्य संपन्न करना है।  जनपद स्तर पर मतगणना से संबंधित वीडियो तैयार किया गया है। ये सभी वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है। उन्होंने इसे देखने व मतगणना की बारीकियों को समझने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा निर्देशित किया गया है कि 14 जून को प्रातः 8.00 बजे से ब्लाकों पर मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। मतगणना हेतु आवश्यक तैयारी सभी सम्बन्धित आर0ओ0 व खण्ड विकास अधिकारी तत्काल पूर्ण कर लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि समय से मतगणना स्थल पर पहुँच कर मतगणना कार्य को शुद्धता के साथ संपन्न कराएं।   प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार ने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत में यदि एक से अधिक वार्ड का चुनाव हुआ ह, तो मतगणना करते समय मतपत्र के पीछे लगाये गये सुभिन्नक चिह्न व लिखे वार्ड के आधार पर मतपत्रों की छंटनी करते हुए इसकी गिनती करेंगे। प्रशिक्षण में मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय व सुनील सिंह ने मतगणना की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर रामकिशोर व धवल प्रकाश ने मतपेटी को कैसे खोलें इसका डेमो करके दिखाया। प्रशिक्षण व्यवस्था की देखरेख  डाॅ0 जनार्दन राय ने की तथा विनोद सिंह ने सक्रिय सहयोग रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं