ब्रेकिंग न्यूज

सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें,शनिवार-रविवार वीकेंड लॉकडाउन

 


लखनऊ प्रदेश के 61 जिलों में आज से अनलॉक शुरू हो गया। इन जिलों में एक्टिव केस 600 से कम हैं। यहां आज से सुबह 7 से शाम 7 बजे बाजार और दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुलेंगी। हालांकि, शनिवार-रविवार यानी वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। फिलहाल, इन जिलों में स्कूल-कॉलेज और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे। सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलेंगी।प्रदेश के सभी जिलों में आज से +18 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। इसके अलावा 4 जून से सभी जिलों में सीरो सर्वे शुरू किया जाएगा। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि कितने लोगों में कोरोना से लड़ने की एंटीबॉडी बनी हैं।4 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में सीरो सर्वे शुरू होगा। इससे पता लगाया जाएगा किस जिले के किस क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण कितना फैला और आबादी का कितना हिस्सा संक्रमित हुआ। इससे यह भी पता लगेगा कि अब तक कोरोना से लड़ने के लिए कितने लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री की अगुवाई में टीम-9 की बैठक में यह तय हुआ है कि सैंपलिंग कर आयु समेत अन्य विभिन्न मानकों पर सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार होगी। इसके लिए जिलेवार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिणाम जून माह के अंत तक आने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं