ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 98.5


लखनऊ। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 3टी ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान के साथ-साथ आशिंक कोरोना कफ्र्यू, निगरानी समिति द्वारा घर-घर जाकर सर्विलांस तथा टीकाकरण का अभिनव प्रयोग करने से प्रदेश में कोरोना के मामले घटे है। प्रदेश में 24 घंटे में 255 नये मामले आये है तथा 397 लोग कोविड से ठीक हुए है। प्रदेश में 30 अप्रैल के सक्रिय मामले 3 लाख 10 हजार से घटकर 3,910 हो गये है। प्रदेश में कोविड से ठीक होने का प्रतिशत बढ़कर अब 98.5 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में संक्रमण कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्टों की संख्या में कम नहीं की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके इलाज किया जा सके। विगत 24 घंटे में 2,44,275 टेस्ट तथा अब तक 5,57,30,488 टेस्ट किये गये है। जो देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियों द्वारा ट्रेसिंग के तहत घर-घर जाकर संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं