ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में बारिश-आंधी की चेतावनी,10 जिलों के लिए रेड अलर्ट




लखनऊ
उत्तर प्रदेश में  मौसम विभाग ने भी 12 जिलों के लिए यलो और 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू भी हो गई है। अचानक मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है। वहीं, लखनऊ में बारिश भी रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई है। आगरा में आंधी-बारिश से पीपल का पेड़ गिर गया। उसके नीचे दबकर दंपती और उनके एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा घायल है। राहत-बचाव का काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। लखनऊ में जहां दोपहर बाद से ही बारिश हो रही है वहीं दूसरी ओर मेरठ में बारिश का असर नहीं दिखाई दे रही है। यहां मौसम गर्म बना हुआ है।मुरादाबाद में उमस भरी गर्मी है। तेज धूप निकल रही है। सुबह कुछ सयम के लिए मामूली बूंदाबांदी हुई थी। फिलहाल आसमान एकदम साफ है।अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, कन्नौज, औरैया जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और मऊ में अगले तीन से चार घंटे में 61 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना हैं। येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें। इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए।कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी रायबरेली, गोंडा और बस्ती में 87 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली और भारी बरसात होने की मौसम विभाग ने आशंका जताई है। रेड अलर्ट में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं