ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के लिए अच्छी खबर,अब बुलंदशहर में भी हर महीने तैयार होगी Covaxin करोड़ डोज


नई दिल्लीकेंद्र सरकार ने बुलंदशहर की भारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड  को कोरोना वैक्सीन तैयार करने की मंजूरी दे दी है। बायोलॉजिकल लिमिटेड ने इसके लिए भारत बायोटेक से करार किया है। अक्टूबर से यहां हर महीने कोवैक्सीन की डेढ़ करोड़ डोज तैयार होने लगेंगी। यह कंपनी अभी तक पोलियो की वैक्सीन बनाती रही है। केंद्र सरकार ने वैक्सीन उत्पादन के लिए 30 करोड़ का बजट भी दिया गया है।सेंट्रल ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने पूरे देश में तीन कंपनियों को Covaxin के उत्पादन की जिम्मेदारी दी है। जिसमें बुलंदशहर के चोला गांव स्थित  बायोलॉजिकल लिमिटेड एक है। यह भारत सरकार की कंपनी है। अभी तक यह कंपनी पोलियो वैक्सीन का उत्पादन करती है। देश में पोलिया की वैक्सीन के कुल उत्पादन में बायोलॉजिकल लिमिटेड का हिस्सा 60 फीसदी यानी 150 करोड़ डोज हैं। उत्पादन क्षमता को देखते हुए कंपनी को Covaxin बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।  बायोलॉजिकल लिमिटेड कंपनी अक्टूबर में Covaxin की डोज तैयार करना शुरू करेगी। कंपनी में हलचल तेज हो गई है और दिन-रात कंपनी के कर्मचारी कोरोना वैक्सीन बनाने की तैयारियों मे जुट गए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और वैक्सीन कंपनी भारत बायोटेक ने पूर्ण रूप से स्वदेशी कोविड-19 की Covaxin बनाया था।

कोई टिप्पणी नहीं