ब्रेकिंग न्यूज

कॉमन सर्विस सेंटर पर होगा दिव्यांग और निराश्रितों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन


लखनऊ। वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरक्षर, दिव्यांग, निराश्रित और जरूरतमंदों के लिए टीकाकरण रजिस्ट्रेशन की सुविधा को कामन सर्विस सेंटर पर किए जाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को टीम-9 के साथ कोरोना प्रबंधन की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण पंजीयन के लिए सीएचसी पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न हो, कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, यह सुनिश्चित किया जाए।गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य सरकार से पूछा था कि दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने के लिए खुद की नीति बनाने में उसे क्या परेशानी आ रही है। कोर्ट ने कहा कि आबादी की एक बड़ी संख्या अब भी गांवों में रहती है। कई ऐसे लोग हैं जो केवल 18 और 45 वर्ष की आयु के बीच के मजदूर हैं और वे टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 18 हजार 125 नये मामले सामने आये है। वहीं 26 हजार 712 ने महामारी के खिलाफ जंग जीत ली। प्रदेश में अब दो लाख छह हजार 615 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं