ब्रेकिंग न्यूज

शराब बनाने वालों के घर राशन किट लेकर पहुंची पुलिस, कहा- अब मत बनाना शराब


सुलतानपुर। अलीगढ़ जिले में आज जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है, इससे शासन -प्रशासन में हड़कंप मचा है। इस बीच जिले से पॉजिटिव खबर सामने आई है। यहां शराब बनाने वाले आधा दर्जन परिवारों में पुलिस राशन किट लेकर दरवाजे तक पहुंची। ये कहते हुए पुलिस ने परिवार वालों को मुफ्त में राशन किट उपलब्ध कराया कि अब शराब मत बनाना।पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि जिले के नवीन मार्डन थाना बंधुआकलां के ग्राम बाबा का सगरा व उसके आसपास गांवों में  कई परिवारअवैध शराब के करोबार में लिप्त हैं। ऐसे लोग जो रोजगार के अवसरों के अभाव में, गुमराह होने पर अथवा अपने कार्य के गैर कानूनी होने की जानकारी के अभाव में अपराध में संलिप्त हो जाते हैं उनको सामाज की मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है। शीघ्र ही हम कार्य योजना के साथ इस क्षेत्र में उतरेगें। इस तरह के पीड़ित को रोज़गार उन्मुख सहायताएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम प्रयासरत हैं।  साथ ही साथ इस तरह के अवैध कार्यो में लिप्त परिवारो को थाना बन्धुआकलां पुलिस के जरिए दैनिक उपयोग से संबंधित राशन किट उपलब्ध कराई गई है।इससे पहले उन्हें थाने में बुलाकर शपथ दिलाई गयी थी कि वह इस तरह के अवैध कार्यो को न करें। वैधानिक तरीके सें जीविकोपार्जन करें ताकि उनके विरुद्ध कोई भी वैधानिक कार्यवाही के लिए बाध्य न होना पड़े। उन्हें सामाज में मर्यादित जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं