ब्रेकिंग न्यूज

आंधी में शादी का पंडाल उखड़ ,पाइप पकड़कर खड़े 4 बरातियों की करंट से मौत


लखनऊसीतापुर में शुक्रवार रात में बड़ा हादसा हो गया। यास तूफान के चलते आई तेज आंधी में शादी का पंडाल उखड़ गया। इस दौरान लोहे के पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए। इससे पाइप में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आकर 4 बारातियों की झुलसकर मौत हो गई। जबकि 3 की हालत गंभीर है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों के लिए नाश्ते के प्रबंध किया जा रहा था। तभी आंधी आई तो लोग पंडाल में लगे लोहे की पाइप पकड़कर खड़े थे। घटना कमलापुर इलाके के ग्राम हनुमानपुर की है। यहां की रहने वाली निधि पाल का शादी बिसवां निवासी विकास के साथ होनी थी। शुक्रवार की रात बारात लड़की पक्ष के घर पहुंची और द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था। बारातियों के मुताबिक, द्वारचार के बाद सभी बाराती पंडाल के नीचे नाश्ता कर रहे थे, इसी दौरान तेज हवाओं का झोंका आया। पंडाल गिरने लगा तो सभी बारातियों ने पंडाल के पाइप को पकड़कर रोकने का प्रयास किया। लेकिन पंडाल का लोहे का पाइप ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे पंडाल को पकड़े खड़े बाराती और जनाती समेत 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।करंट लगते ही बारात में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने 4 बारातियों को मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासनिकस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं