ब्रेकिंग न्यूज

सासाराम में ऑटो से घूमने निकले थे एक दर्जन लोग,पुलिस ने करवाया मेंढक-डांस


नई दिल्ली बिहार में पुलिस लॉकडाउन  का सख्ती से पालन करवाने का अलग-अलग हथकंडों का उपयोग कर रही है। ऐसा ही एक मामला सासाराम से सामने आया है। नगर थाना के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो को रोका। ऑटो में 12 यात्री सवार थे और सभी युवा थे। पूछताछ में पता चला कि यह लोग बेवजह सड़क पर तफरी करने निकले हुए हैं। एक साथ एक ऑटो में 12 यात्रियों को देखकर पुलिसकर्मी जब इन लोगों से सवाल जवाब करने लगे, तो यह लोग कोई माकूल जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इन लोगों से 'मेंढक-डांस' करवाया। सभी को सड़क पर मेंढक की तरह उछलने की सजा दे डाली।वीडियो में देखिए कि किस प्रकार दस से बारह युवाओं को पुलिस मेंढक की तरह पोस्ट ऑफिस चौराहा पर उछलवा रही है और जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, उनपर पुलिस डंडा तान रही थी। मेंढक डांस की सजा पूरी होने के बाद पुलिस ने इनलोगों को लॉकडाउन का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके बाद लोगों को वहां जाने दिया।पुलिस का कहना है कि लोगों से बार-बार अपील की जा रही है वे हर हालत में लॉकडाउन का पालन करें लेकिन लोग मान नहीं रहे। वे बेवजह सड़कों पर निकल जाते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं