मास्क नहीं पहने युवक के पीछे पिस्टल लेकर दौड़ा दरोगा
लखनऊ ।मुरादाबाद जिले में नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस का नया रूप देखने को मिला। पुलिस को सोमवार रात एक युवक बिना मास्क मिला तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान युवक के कपड़े तक फट गए। युवक ने पुलिस से छूटकर भागने की कोशिश की तो दरोगा पिस्टल लेकर उसके पीछे दौड़ा। पुलिस का यह रूप देख बीच बचाव करने आई युवक की बहन को भी दरोगा ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया यह पूरी घटना CCTV में कैद हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला थाना कटघर इलाके की है।दरअसल रात में दस बजे के करीब सराय चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मयंक गोयल अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मास्क ना लगाने वाले लोगो की चेकिंग कर रहे थे, तभी वसीम नाम का युवक अपनी स्कूटी से बिना मास्क के आ रहा था। जब पुलिस ने मास्क नही लगाने की वजह पूछी तो इसी बात पर पुलिसकर्मियों और वसीम के बीच नोकझोक हो गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वसीम की डंडों से धुनाई शुरू कर दी। वसीम को पिटता देख उसका भाई बीच बचाव के लिए आ गया। किसी तरह से पुलिस की चुंगल से वसीम ने भागने की कोशिश की तो उसके कपड़े फट गए। बचाव के लिए घर की तरफ भाग रहे वसीम के पीछे चौकी इंचार्ज मयंक ने अपनी पिस्टल निकाल ली और किसी शातिर अपराधी का पीछा करने की तरह उसके पीछे भाग खड़े हुए।मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना एक बयान जारी कर पुलिस वालों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से अभद्रता की गई है। इस मामले में कटघर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।उक्त प्रकरण में थाना कटघर क्षेत्र में लॉकडाउन अनुपालन के दौरान एक व्यक्ति को रोका गया, जिसने पुलिस का विरोध करते हुए बदतमीजी व मारपीट की। थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं