अवैध असलहों के लहराते युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
सुलतानपुर । एक युवक की अवैध पिस्टल और अवैध तमंचा लहराते की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। हालांकि तत्काल पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया, आरोपी युवक कोई घटना कारित करता उससे पहले पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धनउपुर गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी नकुल चौरसिया पुत्र मेंहीलाल चौरसिया हाथ में पिस्टल लहराते हुए ग्रामीणों में दहशत फैलाने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। ग्रामीणों में से जब कई एक लोगों ने फोटो सोशल मीडिया पर देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए मुखबिर का सहारा लिया। जैसे ही मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी घर लौट आया है तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे दबोच लिया और थाने लेकर आई है। उधर ग्रामीणों में इस बात को लेकर दहशत भी है और चर्चा भी हो रही कि आखिर नकुल चौरसिया आए दिन ऐसे ही लोगों के बीच में दबंगई करता रहता है। उस पर जल्दी कार्रवाई नही होती अब अवैध असलहा लेकर अगर वो क्षेत्र में घूमेगा तो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।उधर जब पुलिस नकुल को लेकर थाने पहुंची तो खबर मिलते ही कई सफेदपोश उसे बचाने के लिए थाने पर पहुंच गए। आरोप है की खद्दरधारी पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। वहीं पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि आखिर आरोपी के पास अवैध असलहे आए तो कहा से आए।
कोई टिप्पणी नहीं