जिले के एक व्यक्ति ने मुम्बई में ताउते तूफान मे गंवाई जान
सुलतानपुर। ताउते तूफान की लहरों में फंसे युवक की वोट के पंखे की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाते ही घर में कोहराम मच गया।।छोटे छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठने से पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
सूचना पर उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने पीड़ित परिवार के घर जाकर जानकारी लेते हर संभव मदद का आश्वासन दिया।बल्दीराय थाना क्षेत्र के बरासिन गांव का राधेश्याम निषाद उर्फ भुसुनू (40) मुंबई में रहकर समुद्र में मछली मारने का कार्य करता था। बीते 19 मई को ताउते तूफान से उठी लहरों से जान बचाने के लिए वोट लेकर खाड़ी की तरफ भागा था।लहरों की थपेड़ों से राधेश्याम निषाद समुद्र में गिर पड़ा और वोट में लगे पंखे की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मुंबई में ही रहकर मछली मारने का कार्य करने वाले राधेश्याम के बड़े पुत्र समरजीत(21) सहित बरासिन घर पर पहुंची। सूचना मिलते ही घर वालों व परिवार में कोहराम मच गया।मृतक का पुत्र समरजीत मुम्बई में अंतिम संस्कार कर शुक्रवार को घर पहुंचा। परिवार में पत्नी जौरात्री (36) पुत्र अमरजीत (17) पुत्री करिश्मा (11) सुषमा (9) वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी राजेश सिंह बल्दीराय ने शनिवार को बरासिन गांव मृतक राधेश्याम के घर पहुंचकर जानकारी लेते मदद का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को पीड़ित के घर जाकर मदद का हाथ बढ़ाया।
कोई टिप्पणी नहीं