ब्रेकिंग न्यूज

चैटिंग को लेकर झगड़े ,एक दुपट्टे से फंदे पर लटके पति-पत्नी, हालत नाजुक


लखनऊ। प्रयागराज में एक दंपती ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की। सुबह जब मां बेटे को बुलाने गई तो नजारा देखकर वह दंग रह गई। परिवार ने तत्काल बेटे और बहू को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत नाजुक है। जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर चैटिंग को लेकर दोनों के बीच गलतफहमी थी।मंगलवार की सुबह घर में कुछ वाद विवाद हुआ और उसके बाद पति-पत्नी अपने कमरे में चले गए। वहां पर भी दोनों में कुछ बहस हुई। उसके बाद सब कुछ शांत हो गया। थोड़ी देर बाद उनकी मां जब बेटे को बुलाने गई तो देखा कि बेटे और बहू एक ही पंखे में एक ही दुपट्टे के फंदे से फांसी पर लटक रहे थे। यह देख उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर पहुंचे घरवाले किसी तरह से शिवम (25) और नेहा (23) को फंदे से नीचे उतारा तो पता चला कि दोनों की सांसे चल रही हैं। परिवार के लोग दोनों को स्वास्थ्य केंद्र चाका ले गए। जहां से दोनों को शहर के लिए रिफर कर दिया गया। उन्हें बाई का बाग स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में इंस्पेक्टर नैनी सुनील कुमार बाजपेई ने बताया कि दोनों को रामबाग स्थित प्राइवेट अस्पताल भेजा गया है। खुदकुशी के प्रयास के पीछे घरेलू कलह के साथ सोशल मीडिया पर चैटिंग को लेकर पति-पत्नी के बीच उपजी गलतफहमी बताई जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि सच्चाई क्या है। अभी दोनों से पूछताछ की स्थिति नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं