ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित कराये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय में कोविड-19  की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर सुविधा कोविड पॉजिटिव मरीजों को हॉस्पिटल में दी जाय तथा उनके खान-पान व उपचार पर विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए।बैठक के पश्चात डीएम ने एल-2 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र ऑक्सीजन प्लांट प्रारम्भ करायें, ताकि मरीजों की आवश्यकतानुसार उन्हें तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी के साथ ही डब्लूएचओ आदि उपस्थित रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं