ब्रेकिंग न्यूज

अधेड़ दलित की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


सुलतानपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां कुछ दबंगों ने दलित अधेड़ को तब तक पीटा जब तक वो लहूलुहान होकर पैरों पर नही गिर गया। पिटते हुए अधेड़ ने कई बार रहम की भीख मांगी लेकिन किसी एक का दिल नही पसीजा। दबंगों ने पूरे मामले का वीडियो भी बनवाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के  अनुसार जमीनी विवाद को लेकर दलित की पिटाई  के मामले में पुलिस ने पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया एवं मारपीट का वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने अलग से मुकदमा दर्ज किया है।मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र  के अगई गांव का है। रविवार को करीब सुबह दस बजे काशीराम कोरी को विपक्षी  अपने तीन सहयोगियों के साथ लाठी डंडे से जमकर पिटाई किया बचाव में दौडे परिवारीजनों को जान से मारने की धमकी दिया। और पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल किया। घायल पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका इलाज चल रहा है। पीड़ित दलित के पुत्र कालीचरन ने थाने पर तहरीर दी । पुलिस मारने पीटने एवं जान से मारने की धमकी  देने सहित अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। मारपीट का वीडियो वायरल करने के मामले को पुलिस ने स्वयं संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने बताया की इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं।दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं