ब्रेकिंग न्यूज

शामली में बारिश से घर की छत गिरी, कमरे में सो रहे तीन बच्चों और मां की मलबे में दबकर मौत


लखनऊ। शामली के सदर कोतवाली इलाके में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां लगातार बारिश से एक मकान की छत गिर गई। हादसे में तीन बच्चों और मां की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय की है जब पूरा परिवार मकान में सो रहा था।मलबे में से दबे लोगों को घंटों की मेहनत के बाद बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पिता व एक पुत्र को गभीर चोटें आईं हैं। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के मुहल्ला कलन्दरशाह का है। यहां पर शाहिद के परिवार के 6 लोग मकान के भीतर सो रहे थे। लगातार बारिश से मकान की कच्ची छत भर-भराकर गिर गई। इसमे 3 बच्चो सहित मां की मौत हो गई। जबकि पिता शाहिद व एक पुत्र शोएब को चोट आई है। तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी। जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश की वजह से मोहल्ला पनसारियाँ में छत गिर जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु हो जाने वाली आज की घटना में दैवी आपदा राहत कोष के अंतर्गत 4 लाख रुपए प्रति सदस्य के अनुसार  कुल 16 लाख   परिवार को तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं