शौच के लिए गई किशोरी से गैंगरेप, पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया
सुलतानपुर।जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।बल्दीराय थाना क्षेत्र में शौच के लिए गई एक किशोरी के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश में जुट गई ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां घर से शौच के लिए निकली किशोरी के साथ तीन युवकों ने गांव के बाहर जंगल मे सामूहिक दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए।घटना के बाद किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती सुनाई।जानकारी होने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी सहित बल्दीराय थाने की फोर्स घटनास्थल पहुंची और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लग गयी तो वही मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि तीनों आरोपी विरधौरा गांव के मोड़ के पास मौजूद हैं और कही भागने के फिराक में है।प्रभारी थानाध्यक्ष सैय्यद नसीरुद्दीन व पारा चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बल्दीराय थाना क्षेत्र के इलियास पुत्र हकीम,निवासी अरवल,शिवकुमार पुत्र बब्बन,निवासी गौरा बरामऊ व सुजीत सरोज पुत्र विनोद कुमार निवासी विरधौरा शामिल हैं।पीड़ित नाबालिग ने बताया कि तीन युवक ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है।वहीं एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना हुई है।पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं