4 महीने में 5 करोड़ टीके मिल सकते हैं
नई दिल्ली। फाइजर से भारत को टीके मिलने की उम्मीद अभी बनी हुई है। दरअसल, फाइजर भारत को वैक्सीन देने से पहले नियमों में कुछ छूट चाहती है, जबकि केंद्र सरकार पहले इसके लिए तैयार नहीं थी।लेकिन, सूत्र बता रहे हैं कि सरकार अब फाइजर की शर्त मानने को तैयार हो गई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं। वे वहां फाइजर के संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि किसी भी समय फाइजर और भारत सरकार के बीच वैक्सीन डील की घोषणा हो सकती है।फाइजर चाहती है कि वैक्सीन के दुष्प्रभाव होने पर कंपनी पर कानूनी कार्रवाई ना हो। दुनियाभर में 15 करोड़ लोगों को फाइजर की वैक्सीन लग चुकी है। कहीं से भी गंभीर साइड इफेक्ट की पुष्ट सूचनाएं नहीं आई हैं। ऐसे में ब्रिटेन समेत 116 देश फाइजर को नियमों में छूट दे चुके हैं।इसे देखते हुए भारत सरकार भी छूट देने को तैयार है। अगर डील होती है तो फाइजर अगले 4 महीने में कुल 5 करोड़ डोज भारत को देने की तैयारी में है। 1-1 करोड़ डोज जुलाई-अगस्त में, 2 करोड़ डोज सितंबर में और 1 करोड़ डोज अक्तूबर में भारत पहुंच सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं