ब्रेकिंग न्यूज

नोडल अधिकारी ने संक्रमित व्यक्तियों के उपचार, टीकाकरण आदि का लिया जायजा


सुलतानपुर। नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0 मोनिका एस0 गर्ग ने जनपद भ्रमण कर कोविड-19 वैश्विक महामारी के रोकथाम एवं किये जा रहे बचाव कार्यों के सम्बन्ध में  क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी ली और निगरानी समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे डोर-टू-डोर भ्रमण कर कान्टैक्ट ट्रेसिंग, आर0आर0टी0 (रैपिड रिस्पाॅन्स टीम) द्वारा चेक कराकर मेडिसिन किट वितरण तथा कोविड-19 पाजिटिव के गम्भीर मरीजों को एल-1 व एल-2 हास्पिटल भेजे जाने तथा उपचार व टीकाकरण की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।    नोडल अधिकारी का जनपद में भ्रमण के दौरान सुलतानपुर बार्डर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी द्वारा स्वागत करने के पश्चात एल-2 हास्पिटल अमहट आँँक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कराया। तत्पश्चात पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डीएम, सीडीओ व सीएमओ से कोविड-19 के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। अपर मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अभिलेखों/ पंजिकाओं को तलब कर प्राप्त शिकायतों व उसके  निस्तारण का सत्यापन करने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने जनपद के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में कोविड संक्रमण केसेज के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को निर्देशित किया कि ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जायें व जन सामान्य को नियमित रूप से मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धुलते रहे, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, सेनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन किये जाने पर विशेष जोर दिया जाय। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्ति का टीकाकरण जरूर कराया जाय। इसके पश्चात अपर मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी ने डीएम, सीडीओ व सीएमओ के साथ विकास भवन स्थित एनआईसी में कोविड-19 के सम्बन्ध में आयोजित वीडियो कन्फ्रेन्सिंग में प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं