ब्रेकिंग न्यूज

ग्राम समितियों का गठन सर्व सम्मत


सुलतानपुर।कुड़वार विकास खंड क्षेत्र के इसरौली ग्राम पंचायत में नव‌ निर्वाचित सदस्यों की बैठक प्रधान नरेंद्र कुमार मौर्य  की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी सुभाष सिंह के संयोजन में संपन्न हुई।बैठक में ग्राम समितियों का गठन सर्व सम्मत से हुआ ‌।प्रशासनिक समिति, नियोजन एवं विकास समिति , शिक्षा समिति के अध्यक्ष का दायित्व प्रधान को सौंपा गया। निर्माण समिति की अध्यक्ष केश कुमारी,स्वास्थ एवं कल्याण समिति की जिम्मेदारी श्रीमती देवी  एवं जल प्रबंधन की जिम्मेदारी कीर्ति कोरी को सौंपी गई।बैठक को संबोधित करते प्रधान ने कहा कि ग्राम पंचायत में कुल 11 सदस्यों में 8 महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण का महत्व समझते हुए चौखट से बाहर निकलकर गांव के बिकास की जिम्मेदारी संभाला है।इस मौके पर आशीष अग्रहरि,अर्जुन उपाध्याय, चंद्रभान, कालीप्रसाद,राम प्रगट वर्मा जितेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं