ब्रेकिंग न्यूज

BJP नेता की मुहिम लाई रंग, मरीजो से वसूली करने वाला वृतांत हॉस्पिटल सीज


रायबरेली ।कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलने वाले वृतांत हॉस्पिटल के विरूद्ध BJP नेता के द्वारा चलाई गई मुहिम आखिर कारगर हो ही गई। करीब 20 दिनों की जद्दोजहद के बाद सोमवार देर शाम प्रशानिक और स्वास्थ्य अमला हास्पिटल पहुंचा और हास्पिटल को सीज कर दिया। इस कार्रवाई के बाद से प्राइवेट हास्पिटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।बता दें कि BJP के पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे ने आरोप लगाया था कि शहर के आईटीआई स्थित वृतांत अस्पताल में रेमडेसीविर इंजेक्शन जिसकी कीमत सरकार ने मात्र 18 सौ रुपए तय कर रखा है, उस इंजेक्शन को इस अस्पताल में 25 से 30 हजार में मरीजों को लगाया जा रहा है। यही उन्होंने आरोप ये भी लगाया था कि अस्पताल में पच्चीसो लाख रूपए रोज वसूली की जा रही है। सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से मरीज से रोज 6 से 8 हजार रूपए लिया जाना है लेकिन रोज 48 हजार रूपए लिया जा रहा है। उन्होंने सबूत मे बिल होने और गवाह होने की बात कही थी, लेकिन इस सबके बाद भी शासन-प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा था। तो वो धरने पर बैठ गए।बीजेपी नेता द्वारा निजी नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर लगातार चेतावनी दी गई। जिसके बाद आज रायबरेली जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य टीम के साथ मिलकर आईटीआई स्थित 20 बेड के वृतांत अस्पताल को सील कर दिया। वृतांत अस्पताल को सील करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ. रिजवान ने बताया कि, अस्पताल के ऊपर कुछ गंभीर आरोप लगे थे जिसकी जांच हुई और यह आरोप सही पाए गए। जिसके चलते आज अस्पताल को सील कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं