कानपुर में लापता युवती का 5 घंटे बाद गांव के बाहर मिला शव
लखनऊ। कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आई है। यहां बिठूर के एक गांव में लापता युवती का शव देर रात बाग में मिला। युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। परिजनों ने गांव के तीन सगे भाइयों पर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।बिठूर के एक गांव में रहने वाली 19 वर्ष की युवती सोमवार शाम साढ़े सात बजे घर से दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आयी। खोजबीन शुरू की गई तो देर रात 12 बजे गांव से करीब चार सौ मीटर दूर एक अमरूद के बाग में युवती का शव पड़ा मिला। सूचना पर डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी, एडीसीपी पश्चिम अभिषेक अग्रवाल समेत अन्य पुलिस अफसर और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।युवती के पिता का आरोप है कि शनिवार को गांव के युवकों ने उनकी दोनों बेटियों से छेड़खानी की थी। परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने परिजनों को जमकर पीट भी दिया था। बिठूर थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गांव के ही तीनों युवकों पर अगवा कर रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने गांव के तीनों युवकों को हिरासत में लिया है। सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह साफ हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं