यूपी में गुरुवार सुबह 7 बजे तक बंदी
लखनऊ।पंचायत चुनाव के खत्म होते ही उत्तर प्रदेश लॉकडाउन की तरफ बढ़ने लगा है। योगी सरकार ने सोमवार को लॉकडाउन दो दिनों के लिए और बढ़ाने का ऐलान किया। यानी अब मंगलवार की सुबह 7 बजे के बजाय 6 मई (गुरुवार) की सुबह 7 बजे पाबंदी हटेगी। बता दें कि यूपी में चार चरणों में हुए चुनाव की आखिरी वोटिंग 29 अप्रैल को थे। उसी दिन योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ाते हुए पाबंदियों मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाई थी। अब दो मई को मतगणना भी खत्म हो चुकी है।बीते छह दिन में सरकार ने दोबारा लॉकडाउन के दायरे को बढ़ा दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को 25% अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। मेडिकल, पैरा मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोविड अस्पतालों में उतारा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं