ब्रेकिंग न्यूज

54 जिलों के डीएम से आज पीएम मोदी की मीटिंग


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 10 राज्यों के 54 जिलों के जिलाधिकारी से कोरोना से पैदा हुए हालातों पर चर्चा करेंगे। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट के चलते जमीनी स्तर पर पैदा हुए हालातों की समीक्षा करेंगे। इस मीटिंग में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिलाधिकारियों से यह दूसरी मीटिंग होगी। इस संबंध में 18 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने पहली मीटिंग की थी। पहले राउंड में उन्होंने देश के 46 जिलों के डीएम से बातचीत की थी। अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कई मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना से पैदा हालातों को लेकर मीटिंग कर सकते हैं।महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग समीक्षा बैठक की थी। लेकिन अब कोरोना की लहर गांवों तक में पैर पसार रही है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब जिलावार बैठकें करने का फैसला लिया है। वह उन जिलों के जिलाधिकारी से बात करेंगे, जिनमें कोरोना के केस ज्यादा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं