ब्रेकिंग न्यूज

रायबरेली में ब्लैक फंगस की दस्तक, महिला समेत दो की मौत, 3 मरीज लखनऊ रेफर


रायबरेली।प्रदेश भर में कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अबतक कई मौतें हो चुकी हैं, कई दर्जन लोग इसकी चपेट में हैं। अब सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी इसकी इंट्री हो गई है। महिला समेत दो लोगों की इसकी चपेट में आने से जान चली गई है, वहीं तीन अन्य भी इस रोग से ग्रस्त हुए हैं। इन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि शहर के 848 न्यू राना नगर निवासी 40 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित होने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराई गई थी।जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद महिला को केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई है। सलोन क्षेत्र के पूरे पिंडौर के रहने वाले कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय वृद्ध की ब्लैक फंगस के चपेट में आने के बाद एम्स के एल-3 अस्पताल में मौत हो गई है। इसके अलावा ब्लैक फंगस के चपेट में आने के बाद छतोह के पूरे रानी गांव निवासी 36 वर्षीय युवक चपेट में आ गया है। उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है। वहीं सलोन क्षेत्र के उमरी गांव निवासी 31 वर्षीय युवक और शहर के मलिकमऊ कॉलोनी की रहने वाले 45 वर्षीय महिला को KGMU लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक ब्लैक फंगस के चपेट में आए सभी पांचों मरीज कोरोना संक्रमित रहे हैं। जिले में अब फंगस का खतरा बढ़ने के बाद हड़कंप मच गया है।बता दें कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर में मरने वालों की 308 पहुंच गई है। वर्तमान समय में रेल कोच के एल-2 में 62 और एम्स के एल-3 अस्पताल में 18 मरीजों को भर्ती करके कोरोना से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में 944 एक्टिव मरीज हैं इनमें 572 मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं