ब्रेकिंग न्यूज

1 जून से पूरे यूपी में 18+ का वैक्सीनेशन


लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 18+ उम्र वालों को कोरोना के बीच अच्छी खबर दी है। उन्होंने रविवार को झांसी में ऐलान किया कि अब 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18+ उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अभी ज्यादा संक्रमण वाले सिर्फ 23 जिलों में ही 18+ उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का दावा था कि कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश में 1 दिन में 1 लाख केस आएंगे, पर हमने समस्या नहीं आने दी।दरअसल, योगी रविवार को झांसी और बांदा के दौरे पर आए। इसी दौरान उन्होंने झांसी में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और मीडिया से भी बात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है। हम अपने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक टीम, हेल्थ वर्कर्स और जनता के सहयोग से मजबूती से लड़ रहे हैं। उसी का परिणाम भी हमारे सामने हैं।

कोई टिप्पणी नहीं