यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 7,735 मामले आये
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में कोविड के 7,735 मामले आये हैै। इसी अवधि में 17,681 लोग कोविड-19 से ठीक हुये है, नये मामलों से 10 हजार अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1,06,276 है, जो 24 अप्रैल के एक्टिव केसों से लगभग 68 प्रतिशत कम है। इसी तरह नये मामलों में लगभग 31 हजार की कमी आयी है। विगत 24 घण्टों में 2,89,810 कोविड-19 के टेस्ट किये गये है तथा अब तक 4 करोड़ 61 लाख टेस्ट किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन 72,547 तथा निजी अस्पतालों में 8,635 कोविड मरीज है। श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए चलाये जा रहे एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट अभियान का स्थलीय निरीक्षण कर रहे है। मुख्यमंत्री द्वारा आज लखीमपुर खीरी जनपद के भ्रमण पर है। उनके द्वारा जनपद के गांव में जा कर कोविड-19 के अभियान को देखने के साथ साथ जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जा रही है।श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में मार्च 2020 में पहला कोविड केस मिलने के बाद कोविड टेस्ट बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर आवश्यक प्रबन्ध किये गये। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक लगभग 1.25 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से लगभग 33 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल लगभग 1.58 करोड़ वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 जनपदों में अब तक 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग को अब तक लगभग 8.52 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं