ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 4,844 नये मामले आये तथा 14,086 लोग ठीक हुए


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 3,17,684 सैम्पल की जांच की गयी है, जो अब तक का सर्वाधिक है। 1,48,103 सैम्पल जनपदों से टेस्टिंग के लिए भेजे गये है। प्रदेश में अब तक कुल 4,67,37,022 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 4,844 नये मामले आये हैं तथा 14,086 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। अब तक 15,65,802 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 84,880 एक्टिव मामलों है जो 30 अप्रैल के कुल एक्टिव मामलों से 72.74 प्रतिशत कम है। उन्होंने बताया कि 54,646 कोविड मरीज होम आइसोलेश में हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,53,56,013 घरों के 17,01,24,992 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,29,28,280 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 33,47,533 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,62,75,813 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के कल 1,05,846 तथा अब तक 10,67,368 लोगों को  वैक्सीन लगायी जा रही है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 1 जून से सभी जनपदों में प्रारम्भ किया जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं