ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने गेंहूँ फसल की किया क्राॅप कटिंग


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शनिवार को पूर्व नियोजित क्रॅाप कटिंग, गाटा संख्या-447 खातेदार फलाहुद्दीन सुत नसीरूद्दीन स्थित ग्राम इटकौली, परगना बरौसा, तहसील सदर  में स्वयं स्थल पर पहुँचकर किया गया। उन्होंने अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों/क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ स्वयं हसिया लेकर गेंहूँ फसल की क्राॅप कटिंग कर मिशाल कायम की।  इस अवसर पर  जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव, तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम, नायब तहसीलदार दीपांकर, राजस्व निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सरोज सहित राजस्व टीम व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला समन्वयक सूर्य प्रकाश मिश्रा व कलेस्टर मैनेजर सुनील कुमार उपाध्याय तथा किसान फलाहुद्दीन आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं