त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन जनपद में छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण व सकुशल हुआ सम्पन्न
सुलतानपुर।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 का मतदान 19 अप्रैल को छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण एवं सकुशल पूर्वक सम्पन्न हुआ। जनपद में सुरक्षा बलों की देख-रेख में प्रातः 7 बजे से मतदान कार्य प्रारम्भ हुआ और निर्धारित समय तक लाइन में लगे मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सांयकाल तक करके समाप्त हुआ। जिला कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में सांय 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 55.86 रहा। समाचार लिखे जाने तक मतदान का फाइनल प्रतिशत क्षेत्रों से न मिल पाने के कारण जिला कन्ट्रोल रूम नहीं दे सका। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम व एसपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मतदाताओं से पूरे दिन अपील करते रहे कि मास्क अवश्य लगाएं तथा सोशल डिस्टेन्सिंग व सेनेटाइजेशन पर सभी लोग विशेष ध्यान दें। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा तथा जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/समस्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातःकाल से देर सांय तक भ्रमणशील रहकर मतदान कार्यों व आवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा बलों की देख-रेख में जनपद के 1162 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ने मतदान के दौरान जनपद के किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये लगातार प्रयास जारी रखा। फलस्वरूप जनपद में छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हुआ। डीएम ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपने भ्रमण के दौरान सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि मतदान समाप्ति के पश्चात सुरक्षा बलों के साथ शील्ड सभी वैलेट बाॅक्स व शेष बची स्टेशनरी आदि निर्धारित काउन्टर पर जमा कराना सुनिश्चित करें। जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बल के साथ जनपद के सभी ब्लाक क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर हुए थे। डीएम व एसपी प्रातः 7 बजे अमहट चैराहा होकर दूबेपुर ब्लाक क्षेत्र के मतदान केन्द्रों, कुड़वार ब्लाक, बल्दीराय, धनपतगंज, कूरेभार, दोस्तपुर, अखण्डनगर, कादीपुर, प्रतापपुर कमैचा, लम्भुआ, भदैयाॅ ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा प्राथमिक विद्यालयों आदि में बनाये गये मतदान केन्द्रों पर स्वयं पहँुचकर मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान करने, मतदान करने के पश्चात शीधे अपने घर जाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की भी सघन चेकिंग की और छीटेपट्टी गाॅव ब्लाक दोस्तपुर क्षेत्र में एक गाड़ी में काली फिल्म लगी पाये जाने पर तत्काल निकलवायी तथा हिदायत दी कि कभी भी अपने वाहन में काली फिल्म न लगवायें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही हो जायेगी उसके लिये स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में मतदान प्रातः 9 बजे 10.51 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे 21.7 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे 30.78 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे 43.1 प्रतिशत, सायं 5 बजे 55.86 प्रतिशत तथा देर सांय मतदान समाप्ति पश्चात सभी स्थानों से सूचनाएं न मिलने के कारण फाइनल प्रतिशत दिया जाना सम्भव नहीं हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं