ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ में 5 बजे तक 52.14 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग किये


प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया जनपद प्रतापगढ़़ में सम्पन्न हुआ। जनपद में 5 बजे तक का जो आंकड़ा प्राप्त हुआ है उसके अनुसार जनपद में कुल 52.14 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद में 5 बजे तक जो आंकड़ा प्राप्त हुआ है उसमें विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम में 61.34 प्रतिशत, विकास खण्ड मानधाता में 58 प्रतिशत, आसपुर देवसरा में 59 प्रतिशत, सदर में 54.50. प्रतिशत, बाबागंज में 48 प्रतिशत, कालाकांकर में 54 प्रतिशत, सण्ड़वा चन्द्रिका में 45 प्रतिशत, लक्ष्मणपुर में 52 प्रतिशत, लालगंज में 48 प्रतिशत, रामपुर संग्रामगढ़ में 51 प्रतिशत, सांगीपुर में 54 प्रतिशत, बिहार में 55 प्रतिशत, गौरा में 54.50 प्रतिशत, मंगरौरा में 52 प्रतिशत, पट्टी में 48 प्रतिशत, शिवगढ़ में 52 प्रतिशत तथा कुण्डा में 40 प्रतिशत मतदान हुआ है।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के अलावा प्रेक्षक डा0 वन्दना वर्मा, अतिरिक्त प्रेक्षक राम यज्ञ मिश्र ने विकास खण्ड क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहते हुये मतदान का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने विकास खण्ड क्षेत्रों का तुफानी दौरा करते हुये मतदान का जायजा लिया और मतदान अधिकारियों और सुरक्षा मे लगे पुलिस कर्मियों/बलों को आवश्यक निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने आज के दौरे में मंगरौरा ब्लाक अन्तर्गत मॉडल प्राथमिक स्कूल पूरेकोलाहल, प्राथमिक विद्यालय कटारी, प्राथमिक विद्यालय गौरा, प्राथमिक विद्यालय रत्नागरपुर, प्राथमिक विद्यालय मंगरौरा, प्राथमिक विद्यालय धौरहरा, ब्लाक आसपुरा देवसरा अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय आसपुर देवसरा, प्राथमिक विद्यालय अतरौरा, बाबा बेलखरनाथधाम ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रूदापुर, लक्ष्मणपुर ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जेठवारा, पट्टी ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कंजा पट्टी, मॉडल प्राथमिक विद्यालय कोहरांव सहित विकास खण्ड कुण्डा एवं कालाकांकर के बूथों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान मतदाताओं के परिचय पत्र का अवलोकन भी किया एवं मतदाताओं से मतदान करने के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। सायंकाल से पोलिंग पार्टियों का विकास खण्ड मुख्यालय स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में मतपेटिकायें व अन्य निर्वाचन सम्बन्धी कागजात के जमा कराने का सिलसिला चलता रहा। 


कोई टिप्पणी नहीं