ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी द्वारा मतगणना स्थलों का किया गया निरीक्षण


सुलतानपुर।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के तहत जनपद में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के लिये 19 अप्रैल को हुए मतदान के उपरान्त 2 मई को निर्धारित मतगणना स्थलों पर मतगणना करायी जानी है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने बुधवार को मतगणना स्थलों पर मतगणना टेबल लगाये जाने के सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, कादीपुर, दोस्तपुर, अखण्डनगर, करौंदीकलां, चाँदा, लम्भुआ क्षेत्र के अन्तर्गत बने मतगणना स्थलों का जायजा लेकर समुचित व्यवस्था को देखा तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  डीएम व एसपी ने निरीक्षण के समय मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना को राज्य निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना है। 

कोई टिप्पणी नहीं