यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 29,824 नये मामले आये तथा 35,903 संक्रमणमुक्त हुए
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 1,86,588 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 93,000 से अधिक आरटीपीआर में माध्यम से जांच की गई तथा 17,000 से अधिक निजी प्रयोगशालाओं में जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,03,28,141 सैम्पल की जांच की गयी है। विभिन्न जनपदों द्वारा गत दिवस 81,301 सैम्पल आरटीपीआर टैस्ट के लिए भेजे गए हैं। इस प्रकार उत्तर प्रदेश 4 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला प्रथम राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 29,824 नये मामले आये हैं तथा 35,903 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। पिछले 24 घंटों में नये आये मामलों के सापेक्ष लगभग 6,000 से अधिक व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 8,70,864 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,46,169 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं तथा 7,157 निजी चिकित्सालयों में एवं शेष सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। संक्रमण को रोकने के लिए जो उपाय किये जा रहे हैं उनमें से सर्विलांस, कान्टैªक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन और वैक्सीनेशन आदि हैं। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,37,579 क्षेत्रों में 5,76,207 टीम दिवस के माध्यम से 3,36,35,750 घरों के 16,23,53,288 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि जो हेल्थ केयर वर्कर्स दूसरी डोज नहीं लगवा पायें हैं उनकों दूसरी डोज लगाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनायी गई मोहल्ला/ग्राम निगरानी समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी निगरानी समितियां बाहर से आये लोगों की निरन्तर निगरानी रखते हुए सतर्कता के साथ कार्य करें। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 99,75,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई साथ ही 21,13,088 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,20,88,714 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों, सरकारी तथा निजी मेडिकल कालेजों को रेमडेसिविर की दवाइयां भेज दी गई हैं, जो कि मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि कोई भी निजी या सरकारी अस्पताल किसी कोविड मरीज के उपचार से इंकार नहीं कर सकता। किसी भी गरीब आदमी का निजी अस्पताल में उपचार होने पर प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना के तहत इलाज का भुगतान करेगी। उन्होंने कहा कि किसी मरीज से निर्धारित दर से अधिक शुल्क लेने पर महामारी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होगा और इस तरह की घटना पर पीड़ित व्यक्ति संबंधित जनपद के जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी/कमाण्ड सेण्टर को सूचित कर सकता है। उन्होंने बताया कि कानपुर जनपद में जिलाधिकारी द्वारा लोगों की सुविधा के लिए व्हाटस ऐप नम्बर जारी किया गया है, इसी प्रकार प्रत्येक जनपद में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं अगर उनकों कोविड-19 की किट नहीं मिली है, तो इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम में व मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्पर्क करके ले सकते हैं। जो लोग होम आइसोलेशन में हैं अगर वे डाक्टर की सलाह लेना चाहते हैं तो, वे 18001805146, 18001805145 इस हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति घर से ही ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करके चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं।श्री प्रसाद ने लोगों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लोगों के प्रयासों एवं जागरूकता से संक्रमण दर में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं