ब्रेकिंग न्यूज

अधेड़ युवक की हत्या


सुलतानपुर।लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सकवा नहर पुल के पास अज्ञात लोगों ने हांकी डंडो से बर्बर तरीके से अधेड़ युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि रईस पुत्र इन्तार निवासी सातनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर दूध बेचने का काम करते है जिनका शव थाना लम्भुआ अन्तर्गत सकवा नहर पर आज प्रातः 8 बजे मिला है। परिजनो का आरोप है कि रईस के बडे भाई रसीद एवं उनके लडके कप्तान व जिशान पुत्र नसीम द्वारा जमीनी विवाद में मारपीट कर हत्या कर दी गयी है। दोनो पक्षो में जमीन का विवाद चल रहा था तथा दिनांक 21-2-21 को दोनों पक्षों में बच्चों के बीच लड़ाई को लेकर प्रथम पक्ष से मु०आ०सं० 101/ 21 धारा 147 323 504 506 तथा द्वितीय पक्ष से मु०अ०सं० 102/21 धारा 323 504 506 पंजीकृत करते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही भी की गई थी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी लंभुआ,थाना प्रभारी लम्भुआ मौजूद है, विधिक कार्यवाही प्रचलित है।परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा आरोपी गण की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। मौके पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं