ब्रेकिंग न्यूज

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की चल रही नामांकन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सभी प्रत्याशियों से अपील की कि धारा-144 व कोविड-19 का अनुपालन करें सुनिश्चित


सुलतानपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद में चल रहे नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। डीएम व एसपी ने जिला पंचायत सभागार में चल रहे नामांकन प्रक्रिया में सभी प्रत्याशियों को धारा-144 का पालन करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया। डीएम व एसपी ने जिला पंचायत सभागार में वार्ड नं0-1 से 45 तक 5 काउण्टरों पर हो रहे जिला पंचायत सदस्य के नामांकन कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने नामांकन में भीड़ को देखते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया में भीड़ न लगने पाये। इसलिये अतिरिक्त काउण्टर की व्यवस्था अबिलम्ब सुनिश्चित की जाय। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि नामांकन कराने आये हुए प्रत्याशी, प्रस्तावक व समर्थक आदि को पानी, छाया आदि की कठिनाई न होने पाये।  एसपी ने सभी नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को निर्देशित किया कि आप सब कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद में धारा-144 लागू है, जिसका पूर्णतयः सभी पालन करें। उन्होंने कहा कि नामांकन के समय भीड़ या जुलूस न निकालें और कोविड-19 गाइड लाइन का पूर्णतयः पालन करें। इसका उल्लघन करने वाले के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात डीएम व एसपी ने अमहट चैराहे पर कोविड-19 के दृष्टिगत आने-जाने वाले व्यक्तियों का मास्क चेकिंग कर मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेन्सिंग, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। डीएम व एसपी ने विकास खण्ड दूबेपुर व विकास खण्ड कुड़वार मुख्यालय में हो रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन प्रक्रिया का भी निरीक्षण कर नामांकन करने आये सभी प्रत्याशियों से अपील की कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रत्याशी, प्रस्तावक, समर्थक मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग व सेनेटाइजर आदि का प्रयोग अवश्य करें, जिससे कोविड-19 महामारी से बचा जा सके। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से यह भी अपील की है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 व कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में धारा-144 लागू है, जिसका पूर्णतयः सभी को अनुपालन करना है।  

कोई टिप्पणी नहीं