ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी सांसद ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण तथा वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य अधिकारियों के साथ की वार्ता


अमेठी। जनपद में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं उसके टीकाकरण तथा कोविड पाजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सांसद  स्मृति जुबिन इरानी ने वर्चुअल माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी  अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, सीएमओ डा. आशुतोष दूबे व अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। सांसद  ने 1 मई से 18 साल के ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा किया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 18 साल से ऊपर वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत टीकाकरण किया जाएगा, जिस पर सांसद  ने इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।  सांसद  ने जनपद में कोविड पाजिटिव मरीजों के उपचार तथा टेस्टिंग के संबंध में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आवश्यक दवाओं व ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, जनपद में टेस्टिंग का कार्य लगातार चल रहा है, कहीं पर भी कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 16 मई से प्रति यूनिट 5 किलो चावल का निशुल्क वितरण किया जाएगा।  सांसद  ने वर्तमान में कोविड पाजिटिव मरीजों के संबंध में जानकारी ली तथा तथा उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से प्रतिदिन वार्ता करने तथा उनकी नियमित निगरानी रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया। उन्होंने जनपद में हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए इस महामारी में जन सहयोग के लिए अपना योगदान देते रहें।सांसद ने 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों में जो भ्रांतियां हैं उनको दूर करते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जाए जिससे इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने पिछड़े क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। सांसद  ने कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों के लिए जिलाधिकारी सहित जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यदि जनपद में किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो तत्काल मुझसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के उपचार में कहीं भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने  सांसद  को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा, उन्होंने  सांसद को अवगत कराया कि जनपद में दवाइयां, आक्सीजन, पीपीई किट, मास्क, सेनीटाइजर, ग्लब्स इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि स्वयं उनके द्वारा प्रतिदिन कोविड कंट्रोल रोल रूम में बैठक कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को लगातार कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं तथा शासन द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उसके अनुसार जनपद में तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए जाती है। वर्चुअल माध्यम से सांसद  ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस कोरोना महामारी में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते रहें, नियमित मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से हाथ धोते रहें, यदि आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं साथ ही 1 मई से प्रारंभ हो रहे 18 साल के ऊपर के सभी युवा भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत अपना टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं, कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर-05368-244499, 244011  पर संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं