लोग दांत टूट जाने पर भी चिंता ना करें:-दन्त चिकित्सक
सुलतानपुर ।राष्ट्रीय दंत दिवस पर सेमिनार का आयोजन नगर के गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय दंत दिवस पर आईडीए के संयोजन में सेमिनार का आयोजन शनिवार की रात किया गया । सेमिनार में लखनऊ से डॉ अनुराग ओरल एंड माय जिओ फैसियल सर्जन ने डेंटल इंप्लांट्स पर नगर के दंत चिकित्सकों को बताते हुए कहा कि दांत हमारे शरीर का ऐसा भाग है जिसे हम सभी को सही रखना आवश्यक है नई-नई विधियां अब आ गई हैं। लोग दांत टूट जाने पर भी चिंता ना करें। नए-नए इमप्लांट के जरिए नया दांत फिक्स किया जा रहा है। जिसके बारे में विधिवत जानकारी आईडीए के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ चर्चा की सेमिनार में आईडीए के सचिव डॉ पवन रिबेलो ,पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप पांडे ,डॉ हादी (लखनऊ नाका) , डॉ मनीष शुक्ला अध्यक्ष आईडीए डॉ अभिषेक , डॉ मनीष द्विवेदी , डॉ उत्पल श्रीवास्तव , डॉ सीडी सिंह , डॉ ओझा , डॉ मोहसीन , डॉ रजनीश एवं डॉ अनुपम पांडेय व डॉ अग्नेस मेरी रिबेलो उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं