अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली एयरपोर्ट की शुरुआत
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज से बरेली से दिल्ली का हवाई सफर शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और उत्तर प्रदेश सरकार के उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी 70 यात्रियों के साथ दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर बरेली पहुंचे। बरेली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और उड्डयन मंत्री नंदी का जोरदार स्वागत हुआ। खास बात यह थी कि विमान के उड़ान की कमान पायलट पूनम यादव के हाथों में थी। इसके अलावा इंजीनियर, सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं थीं।उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यात्रियों को बोर्डिंग पास दिए। इस दौरान हवाई यात्रा करने वालों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। यात्रियों ने कहा कि आज का दिन यादगार पल है। वह इस समय का इंतजार सालों से कर रहे थे। आपको बता दें कि 24 साल पहले मायावती सरकार ने हवाई अड्डे की नींव रखी थी लेकिन सरकारों के बदलने के चलते हवाई अड्डे का निर्माण नहीं हो सका था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हवाई अड्डे को पूरा कराया है।एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि हफ्ते में चार दिन दिल्ली से बरेली और बरेली से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा अप्रैल से मुंबई के लिए और मई से बेंगलुरु और लखनऊ के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं